बिहार, MP समेत इन राज्यों में बढ़ा डेंगू का कहर, अब तक 100 लोगों की मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 17, 2021
Dengues

पटना: इन दिनों देशभर में कोरोना के अलावा वायरल फीवर और डेंगू का भी खतरा लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है. कई राज्यों में सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार, अभी तक बिहार के साथ मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और हरियाणा में दोनों बिमारियों का कहर तेज होता दिखाई दे रहा है. इन राज्यों को मिलकर अब तक करीब 100 लोगों की मौत हो गई है.

बच्‍चे भी बड़ी संख्‍या में इसके शिकार हो रहे हैं. इससे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. उत्‍तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अगस्‍त के दूसरे सप्‍ताह में जब बुखार के मामले आने शुरू हुए तो स्‍थानीय अधिकारियों ने इसे मिस्‍ट्री फीवर बताया था. बाद में उत्‍तर प्रदेश सरकार ने इस डेंगू बताया. वहीं, बिहार और मध्‍य प्रदेश में वायरल फीवर के दर्जनों मामले सामने आए हैं. बिहार की राजधानी पटना के सभी बड़े अस्‍पतालों में बच्‍चा वार्ड फुल हो गए. दूसरी तरफ मध्‍य प्रदेश में भी वायरल फीवर के अत्‍यधिक मामले आने से अस्‍पतालों पर दबाव काफी बढ़ गया है. हरियाणा में भी हालात चिंताजनक हैं.