नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल के चलते हुए उल्लंघन को देखते हुए जनपथ मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर एनडीएमसी और एसएचओ, कनॉट प्लेस को तत्काल प्रभाव से आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए है। ये आदेश नई दिल्ली के जिलाधिकारी, और डीडीएमए के चेयरमैन की मंजूरी के बाद दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली के चर्चित सदर बाजार को भी प्रशासन ने तीन दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया था। दरअसल, प्रशासन ने जब ये पाया कि काफी भीड़ एकत्रित हो रही थी और लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। ऐसे में सदर बाजार के बाराटूटी चौक से लेकर मार्केट इलाके को 3 दिनों के बंद करने का फैसला लिया गया था। इसके अलावा सेंट्रल दिल्ली प्रशासन ने 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की रात 10 बजे तक सदर बाजार के इस हिस्से को बंद करने के आदेश दिए थे।
![दिल्लीवासियों ने नहीं किया कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, जनपथ मार्केट हुआ बंद 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/07/ce90fdc0-d59f-4c6d-aa42-e1a5a12e71ea-1.jpg)