कौन होगा BJP का CM चेहरा? आतिशी ने किया चौंकाने वाला दावा, कहा- ‘गाली देने वाले…’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 10, 2025

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीति का तापमान अब एक बार फिर से उफान पर है। चुनावी तारीखों का ऐलान होते ही दिल्ली की सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि पार्टी रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने जा रही है।

BJP का CM चेहरा होगा रमेश बिधूड़ी

आतिशी ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि बीजेपी की कोर कमेटी और संसदीय बोर्ड की मीटिंग में यह तय किया गया है कि रमेश बिधूड़ी को ही सीएम उम्मीदवार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “दिल्ली के गली-मोहल्लों में लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि गाली-गलौज पार्टी का सीएम चेहरा कौन है?” उनका कहना था कि दिल्लीवासियों को पूरी जानकारी है कि अगर वे आप को वोट देते हैं तो उनका सीएम कौन होगा।

गाली-गलौज करने वाले नेता को ही मिलता है प्रमोशन

आतिशी ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस पार्टी में वही नेता तेजी से आगे बढ़ता है जो सबसे ज्यादा गाली-गलौज करता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शायद बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा के तुरंत बाद पार्टी रमेश बिधूड़ी को अपने सीएम उम्मीदवार के रूप में पेश करेगी। आतिशी ने कहा कि अगर बीजेपी को वोट दिया जाता है तो दिल्ली को बिधूड़ी जैसे नेता मिलेंगे।

5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को नतीजे

दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग 5 फरवरी को होगी, और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्लीवासियों के लिए यह चुनाव एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, जिसमें आतिशी और बीजेपी के बीच तीखी सियासी जंग देखने को मिल सकती है।