NCC के 75 साल पुरे होने पर, PM मोदी ने जारी किया 75 रुपये का स्मारक सिक्का

Author Picture
By Krishna MeenaPublished On: January 28, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी की रैली में शामिल हुए थे ।और उन्होंने कहा एनसीसी कैडेट विशेष है एनसीसी कैडेट के रूप में देश के युवा एक अमृत का नेतृत्व करते हैं ।और यह पीढ़ी आने वाले 25 वर्षों में देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी।पीएम मोदी ने कहा।आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में NCC भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इन वर्षों में NCC का जिन लोगों ने प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं।

आगे पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, हमें कैडेट्स के दृढ़ संकल्प पर गर्व है। एनसीसी कैडेट्स ने बहुत प्रशंसनीय काम किया है। एनसीसी कैडेट्स का देश के विकास में अहम योगदान हैं। उन्होंने कहा, बीते एक दशक के दौरान एनसीसी में बेटियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। मैं देख रहा था यहां जो परेड हुई उसका नेतृत्व भी बेटी ने किया।

Also Read – BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर DU में बढ़ा विवाद, हिरासत में लिए गए कई छात्र, धारा 144 लागू

इस दौरान पीएम मोदी ने NCC कैडेट्स को संबोधित किया. NCC के 75 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने एक स्मारक सिक्का जारी किया। इसके अलावा NCC की रैली में प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज हर तरफ चर्चा है। कि भारत का समय आ गया है. पूरी दुनिया आज भारत की तरफ देख रही हे।