दिल्ली में सिंधिया और CM यादव की मुलाकात से बढ़ी उम्मीदें, MP के विकास पर भी हुई खास चर्चा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 23, 2025

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके आवास पर सौहार्दपूर्ण भेंट की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने राज्य के विकास से जुड़े अहम समसामयिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

प्रदेश हित में मिलकर बनाई विकास रणनीति

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के बीच हुई इस महत्वपूर्ण वार्ता में प्रदेश से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी गई। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने राज्य के समग्र विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं और उनके प्रभावी कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। विशेष रूप से नवाचार, डिजिटल सेवाओं की उपलब्धता और ग्रामीण इलाकों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय को आवश्यक बताते हुए कहा कि योजनाओं की सफलता के लिए सहयोगपूर्ण दृष्टिकोण बेहद अहम है।

गुना-शिवपुरी की सियासत में हलचल तेज

दिल्ली में सिंधिया और CM यादव की मुलाकात से बढ़ी उम्मीदें, MP के विकास पर भी हुई खास चर्चा

इधर, गुना-शिवपुरी क्षेत्र में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही पुराने और नए भाजपा नेताओं के बीच तालमेल की कमी भी सामने आ रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन मुद्दों पर भी चर्चा की होगी।

इस बैठक के दौरान राज्य के विकास और जनकल्याण से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने मिलकर प्रदेश की प्रगति के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने का संकल्प जताया। चर्चा में डिजिटल सेवाओं के विस्तार और ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं को सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया।