दिल्ली : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पहुंची सीबीआई, LG ने लगाए थे आरोप

दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर सीबीआई पहुंच चुकी है। ज्ञातव्य है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

दिल्ली : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पहुंची सीबीआई, LG ने लगाए थे आरोप

Also Read-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : जब खुद खुल गए थे ताले और टूट गई थी बेड़ियां, माता देवकी ने दिया जन्म मैया यशोदा को मिली बधाइयां

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर के दी जानकारी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई पहुंचने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए दी और इसके साथ ही उन्होंने अपने ईमानदार होने की वजह से झूठे मामलों में फंसाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जो इस देश में ईमानदारी से काम कर रहें हैं उन्हें इसी तरह से परेशान किया जा रहा है, जिसकी वजह से देश पिछड़ता जा रहा है ।

Also Read-भाद्रपद श्रीकृष्णजन्माष्टमी : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन