दिल्ली की बारिश ने बनाया नया रिकॉर्ड! साल 1964 के बाद सबसे ज्यादा हुई बरसात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 17, 2021
MP Weather Update

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार तक दिल्ली में इस मानसून में कुल 1170.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है जो 1964 के बाद 57 साल में सबसे अधिक है. अब तक की तीसरी बार सबसे अधिक बारिश है. मौसम विभाग के मुताबिक 1964 में 1190.9 मिमी बारिश हुई थी.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा और पिछले 57 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है. गुरुवार तक सितंबर में दिल्ली में अब तक कुल 404.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इससे पहले 1944 में 417.3 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है. वर्ष 2019 में मानसून अवधि में 404 मिमी बारिश हुई थी.

विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की वापसी तक यह अब तक का दूसरा सबसे अधिक बरसात वाला मानसून साबित हो सकता है. आम तौर पर दिल्ली में मानसून के दौरान 653.6 मिमी बारिश दर्ज की जाती है. पिछले साल 648.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. 1 जून से 15 सितंबर  सामान्य रूप से 614.3 मिमी बारिश होती है.