Delhi Politics: सरकार बनते ही भाजपा ने बंद कर दी यह सुविधा, आम लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें, AAP ने किया दावा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: March 7, 2025

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लगातार बड़े फैसले ले रही हैं। अब सरकार ने दिल्ली में 250 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की योजना बनाई है, जिससे राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है।

क्लीनिक बंद होने से आम लोगों को होगी परेशानी

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार अब 250 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की योजना बना रही है, जिससे राजधानी की जनता को नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि आप सरकार के कार्यकाल में 550 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए गए थे, जहां मरीजों को मुफ्त इलाज, दवाएं और जांच की सुविधाएं मिलती थीं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है, वहां किराए पर जगह लेकर मोहल्ला क्लीनिक संचालित करना कोई गलत कदम नहीं है।

आप सरकार की नीतियों पर स्वास्थ्य मंत्री ने उठाए सवाल

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब दिल्ली के कई सरकारी कार्यालय किराए की जगहों पर संचालित हो सकते हैं, तो फिर मोहल्ला क्लीनिक किराए पर चलाने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। वहीं, बीजेपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर आरोप लगाया कि उसने राजधानी की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को खराब कर दिया।

स्वास्थ्य मंत्री का निर्देश जारी, क्या बदलेगी व्यवस्था?

गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार (6 मार्च) को मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि लगभग 250 मोहल्ला क्लीनिक किराए की जगहों पर संचालित हो रहे थे, जिनमें से कई केवल कागजों पर ही मौजूद थे। बीजेपी मंत्री के अनुसार, इन क्लीनिकों का मासिक किराया 20 से 25 हजार रुपये था, साथ ही बिजली खर्च भी अलग से दिया जा रहा था। इस पूरी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए हैं।