लाला किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने जारी की 20 और तस्वीरें, SIT कर रही जाँच

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 20, 2021

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओ पर केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर किसानो का आंदोलन पिछले कई महीनो से जारी है और इसमें अभी तक कोई रास्ता नहीं निकला है किसान और सरकार दोनों अपनी बातों पर अड़े हुए है, इस कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान नेताओ के बीच कई बैठके भी संपन्न हुई है जोकि पूरी तरह से बेनतीजा रही है, इस किसान आंदोलन के चलते किसानो द्वारा देश के 72वे गणतंत्र दिवस पर ट्रेक्टर रैली निकली गई थी जिसमे इस प्रदर्शन ने बड़ा हिंसक रूप ले लिया था, देश की धरोहर लाल किले को भी इस रैली में बख्सा नहीं गया, साथ ही राष्ट्रीय ध्वज का जो अपना हुआ और किसानो द्वारा मचाये गए इस उत्पात में पुलिस उन आरोपियों की खोज में जुटी हुई है जिन्होंने इसे अंजाम दिया था.

26 जनवरी लाला किला पर उपद्रव के मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन तेज हो गया है, एक बार फिर पुलिस को नए चेहरे मिल चुके है जो इस हिंसा के मुख्य आरोपी है इसके लिए पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर जारी की है। लाल किले पर हिंसा में कथित रूप से शामिल 20 और लोगों की तस्वीरें जारी कर दी गई है साथ ही इनके पहचान की प्रक्रिया भी तेज़ हो गई है।

इसे पहले लाल किला हिंसा मामले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 26 जनवरी की दिल्ली में हुई हिंसा मामले में 12 लोगों की तस्वीरें जारी की थी, इस हिंसक प्रदर्शन में जो भी हिंसा और उपद्रव दिल्ली में फैलाये गए है साथ ही पुलिस पर हमला करने के आरोप में इन सभी आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी।
जिसके लिए पुलिस लगातार आरोपियों की धर-पकड़ कर रही है.

हिंसा में मुख्य आरोपी की जांच कार रही SIT
गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के इन आरोपियों की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच SITकर रही है, जिसमे SIT का कहना है कि जिन 12 उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की गई है उनके हाथ में लाठी डंडे हैं, जिन्होंने लाल किला समेत कई जगह जमकर हिंसा की पुलिस वालों पर हमला भी किया था। अब दिल्ली पुलिस ने दंगाइयों की पहचान शुरू कर दी है। स्पेशल टीम की मदद से इन तस्वीरों को साफ़ किया जा रहा है। अभी तक 20 लोगो की तस्वीरें जारी की है।