दिल्ली: फर्श बाजार में सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा, चार की मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 30, 2021

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां मंगलवार रात सिलेंडर ब्‍लास्‍ट होने की वजह से लगी भीषण आग में चार लोगों की जलकर मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए शाहदरा के ही अस्तपताल में भर्ती करवाया गया है.

इस घटना के बाबत दिल्ली फायर सर्विस विभाग के डायरेक्‍टर अतुल गर्ग ने बताया कि “घटना शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में की है. यह हादसा तब हुआ जब घर में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और भीषण आग लग गई. इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्‍य घायल का इलाज अस्‍पताल में चल रहा है.”

वहीं, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘जांच के दौरान यह पता चला कि सतीश चंद्र दुकान में एलपीजी गैस सिलेंडर में गैस भर रहे थे तभी एक सिलेंडर में आग लग गयी.’ बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.