दिल्ली: बढ़ते संक्रमण पर सख्त हुई सरकार, बढ़ाई गई पाबंदी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 10, 2021
corona virus

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पाबंदियां और बढ़ाई जा सकती हैं. अगले एक-दो दिन में कोरोना दिशानिर्देश को लेकर और सख्ती बरती जाएगी. खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसके संकेत दिए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है, उसपर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है. दिल्ली में जल्द और पाबंदियां लगाई जाएंगी. इसको लेकर विशेषज्ञों से चर्चा भी की जा रही है.


सीएम केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है. हमारी टीम केद्र और दिल्ली के विशेषज्ञों के संपर्क में है. इस वेव का पीक कहां जाएगा, कहा नहीं जा सकता. बता दें कि कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जायजा लेने पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही.