Delhi : जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर मौजूद 20 दमकल गाड़ियां

Ayushi
Updated:

Delhi : दिल्ली से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक फैक्ट्री में आग लग गई। ये फैक्ट्री जूता बनाने वाली फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में भीषण आ लगने की वजह से हड़कंप मच गया। इस हादसे के बाद करीब 20 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। हालांकि अभी तक ऐसी कोई घटना सामने नै आई है जिसमें किसी को नुकसान पहुंचा हो।

लेकिन भीषण आग लगने की वजह से यहां घटना स्थल पर मौके पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी और दमकल विभाग पहुंच गया। इस घटना की वजह से आसपास के इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि, आज से पहले भी राजधानी के केशव पुरम औद्योगिक क्षेत्र में एक पॉलीथिन फैक्ट्री में आग लग गई थी। जिसके बाद 11 दमकल गाड़ियों को तुरंत बुलाया गया था। जिस कारखाने में आग लगी थी वो 150 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाया गया था।