Delhi: नरेला में प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुची मौके पर

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: May 14, 2022
Delhi, दिल्ली, दिल्ली आग, दिल्ली धमाका, दिल्ली न्यूज, दिल्ली मुंडका आग, दिल्ली,

दिल्ली के मुंडका में लगी आग अभी बुझी भी नहीं थी कि राजधानी के नरेला में आग लगने की एक और घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नरेला में प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुची और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है,  आग ने काफी भीषण रूप ले लिया है, जिसकी वजह से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं। आग लगने के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई, इस घटना के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं।

Must Read- फरीदाबाद की केमिकल फैक्ट्री और टेंट गोदाम में लगी आग, बेकाबू हो रही लपटें

आपको बता दें कि शुक्रवार को मुंडका के मेट्रो स्टेशन के पास एक चार मंजिला इमारत में आग लगी थी। इस घटना में करीब 27 लोगों की मौत हो गई थी और शव को भी बरामद कर लिया गया था। इस अग्निकांड में कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। जो लोग इस हादसे का शिकार हुए उनकी डेड बॉडी को पहचान भी करना मुश्किल हो गए हैं। मुंडका हादसे में कई लोग घायल हुए, 3 मंजिला इमारत में पहले माले पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट थी। पहली मंजिल से आग लगना शुरू हुई और पूरी इमारत को आग ने आपने आगोश में ले लिया। मुंडका का यह हादसा बेहद दर्दनाक था लोग  इस हादसे से उभर भी नहीं पाए कि नरेला में आग लगने की घटना सामने आई हैं। हालांकि आग बुझाने की कोशिश की जा रही हैं।