फिर बढ़ा महंगाई भत्ता, डीए में 2 प्रतिशत की वृद्धि, कर्मचारियों-पेंशनर्स को तोहफा, एरियर का होगा भुगतान

सरकार द्वारा विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

DA Hike : केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके बाद कई राज्य सरकार द्वारा भी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को बढ़ाया गया है।

इसके बीच अब दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार द्वारा अपने रिटायर्ड कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने दिल्ली विद्युत बोर्ड के रिटायर्ड कर्मचारियों के महंगाई राहत में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जिसके साथ उनके महंगाई भत्ता 53 से बढ़कर 55% हो गए हैं।

जनवरी से अप्रैल तक की एरियर राशि का भुगतान

इसे 1 जनवरी 2025 से लागू हुई है। ऐसे में जनवरी से अप्रैल तक की एरियर राशि का भी उन्हें भुगतान किया जाएगा। 18000 से अधिक कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जाना है। दिल्ली के रिटायर्ड कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

महंगाई राहत 53 से बढ़कर 55 प्रतिशत

इस मामले में ऊर्जा मंत्री आशीष ने कहा कि 1 जनवरी 2025 से महंगाई राहत 53 से बढ़कर 55 प्रतिशत होगा। इस निर्णय से पेंशनर्स को वित्तीय सहायता मिलेगी और वह अपने घरेलू खर्चों में बेहतर प्रबंध कर सकेंगे। सीएम के नेतृत्व में दिल्ली सरकार अपने रिटायर्ड कर्मचारियों सहित कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार इस पर बड़े फैसले ले रही है।

इससे पहले कई राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा भी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को दो प्रतिशत से बढ़ा दिया गया है। जनवरी 2025 से उनके महंगाई भत्ते 53 से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गए हैं।

केंद्र के बाद कई राज्य सरकार द्वारा भी महंगाई राहत में बढ़ोतरी शुरु कर दी गई थी। अब दिल्ली की भाजपा सरकार द्वारा विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है।