दिल्ली: अरविंद केजरीवाल को ED का सातवां समन, 26 फरवरी को पेश होने की कही बात

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 22, 2024

आज एक बार से दिल्ली शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा गया है। ऐसे में CM अरविंद केजरीवाल को ईडी का ये सातवां नोटिस है। बताया जा रहा है, ED ने अरविंद केजरीवाल को 26 फरवरी को पेश होने को कहा गया है। बता दें इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने छठवें समन का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि ईडी के नोटिस गैरकानूनी हैं और जांच एजेंसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

ऐसे में जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के केस में CBI ने आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है ED ने कुल 30 स्थानों पर छापे मारे गए, जिनमें पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के ठिकाने भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार आपको बता दें CBI की कार्रवाई के बाद सतपाल मलिक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया प्रकट की है और कहा है, कि पिछले कुछ दिनों से उनको परेशान किया जा रहा है। वो किसान के बेटे हैं और बिलकुल भी नहीं डरेंगे। किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से जुड़ा ये 2019 का मामला है। इसमें ई-टेंडर बुलाए गए थे। ऐसा आरोप है कि इसी मामले में CBI ने सतपाल मलिक समेत कई अफसरो के यहां पर कार्रवाई की है।