दिल्ली में पटाखों पर रोक, केजरीवाल ने कहा- अपने परिवार की जिंदगी के साथ न खेलें

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : दिवाली महापर्व को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. केजरीवाल ने बताया है कि इस बार भी दिल्ली में दिवाली पर पटाखे नहीं फूटेंगे. बता दें कि दिल्ली में बीते कई साल से दिवाली पर पटाखे फोड़े जाने पर रोक लगी हुई है, ऐसे में कोरोना महामारी के दौरान दिवाली की नजदीकी को देखते हुए इस साल भी दिल्ली वालों की दिवाली बिना पटाखों के ही मनेगी.

बढ़ते वायु प्रदूषण को बताई वजह…

गुरुवार को सीएम ने दिवाली पर पटाखे की रोक के संबंध में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह को भी साफ कर दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि, पूरी दिल्ली की दो करोड़ जनता एकसाथ दीपावली मनाएगी. हालांकि पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे. दिल्ली में कोरोना और वायु प्रदूषण के कारण यह निर्णय लिया गया है. साथ ही उन्होंने बीते वर्ष की दिवाली भी याद दिलाई. अरविंद ने कहा कि, जिस तरह हमने बीते साल दीपावली पर पटाखे नहीं जलाने का संकल्प लिया था और कनॉट प्लेस में जुटकर दीपावली मनाई थी, ठीक ऐसा ही इस साल भी होगा.

परिवार की जिंदगी के साथ न खेलें…

अरविंद केजरीवाल ने पटाखें न फोड़े जाने की बात को कई बार दोहराया और उन्होंने काफी सख्त लहजे में कहा कि, हम एक साथ दिवाली मनाएंगे लेकिन पटाखे नहीं फोड़ेंगे. किसी भी हालत में पटाखे नहीं जलाना हैं. आगे उन्होंने ऐसा करने वाले लोगों को चेताते हुए कहा कि, ‘अगर पटाखे जलाएंगे तो अपने ही बच्चों की जिंदगियों के साथ खेलेंगे, अपने ही परिवार की जिंदगी के साथ खेलेंगे. पटाखे नहीं जलाएंगे, दिवाली एक साथ मनाएंगे.’