किसान आंदोलन: सिंधु बॉर्डर पर केजरीवाल, कहा- ‘सेवादार हूं, सेवा करने आया हूं’

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 7, 2020

देश में लाये गए नए कृषि कानून का विरोध कर रहे रहे किसानो के आंदोलन का आज 12वां दिन है। लेकिन आंदोलन खत्म होने की जगह उग्र होते जा रहा है। जहां एक तरफ सरकार और किसानों एक टक्कर जारी है तो वहीं दूसरी ओर किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया में भी वॉर छिड़ गया है। फिलहाल किसानो को अब धीरे धीरे देश की तमाम बड़ी पार्टी से समर्थन प्राप्त होने लगा है। इसी दौरान सोमवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री किसानों से मिलने एवं उनको अपना समर्थन देने सिंधु बॉर्डर पहुंचे।

दिल्ली के सीएम ने वहां बड़ा एलान करते हुए कहा कि हम किसानों की हर मांग का समर्थन करते हैं, किसानों का मुद्दा और संघर्ष जायज है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार और हमारी पार्टी किसानों के संघर्ष में साथ है। केजरीवाल ने आगे कहा कि मंगलवार को होने वाले भारत बंद का वो समर्थन करते है। उन्होंने आगे कहा कि जब किसान बॉर्डर पर आए थे, तो केंद्र और दिल्ली पुलिस ने हमसे दिल्ली के 9 स्टेडियम जेल बनाने के लिए परमिशन मांगी थी। हम पर दबाब बनाया था लेकिन हमने कोई परमिशन नहीं दी।

दिल्ली के सीएम ने कहा कि हमारी सरकार, पार्टी लगातार सेवादार की तरह किसानों की सेवा करने में लगे हुए हैं। मैं सेवादार के तौर पर आया हूं और किसानों की सेवा करने आया हूं। किसान लगातार मेहनत करके अन्न उगाता है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम किसानों की सेवा करें।