कृषि कानून : पंजाब सरकार पर बरसे केजरीवाल, कहा- जनता को बेवकूफ बनाया

नई दिल्ली : बीते दिनों देश में केंद्र सरकार द्वारा संसद में लाए गए कृषि कानूनों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिलें थे. हालांकि केंद्र सरकार के ये कानून दोनों सदनों से पास होने के बाद कानून में तब्दील हो गए थे, लेकिन फिर भी इनका विरोध नहीं रुका था. ऐसे में हाल ही में पंजाब की कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा दांव खेलते हुए पंजाब की विधानसभा से कृषि संबंधित तीनों कानूनों को निरस्त करने का प्रस्ताव पास कराया. इनके साथ ही मंगलवार को अमरिंदर सरकार कृषि से जुड़े तीन विधेयक भी पास कराने में कामयाब रही. लेकिन आम आदमी पार्टी को अमरिंदर सरकार का यह दांव पेंच बिलकुल नहीं भाया.

दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर बरसते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, ”राजा साहिब, आपने केंद्र के क़ानूनों को amend किया. क्या राज्य केंद्र के क़ानूनों को बदल सकता है? नहीं. आपने नाटक किया. जनता को बेवक़ूफ़ बनाया. आपने जो कल क़ानून पास किए, क्या उसके बाद पंजाब के किसानों को MSP मिलेगा? नहीं. किसानों को MSP चाहिए, आपके फ़र्ज़ी और झूठे क़ानून नहीं.

पंजाब CMO ने किया था यह ट्वीट…

कृषि कानून : पंजाब सरकार पर बरसे केजरीवाल, कहा- जनता को बेवकूफ बनाया

इससे पहले CMO पंजाब द्वारा ट्वीट में कहा गया कि, ”सीएम अमरिंदर सिंह शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के दोहरे मापदंड पर हैरान हैं. सदन में तो दोनों पार्टियों ने बिल का समर्थन किया, किन्तु बाहर आलोचना कर रहे हैं.

कृषि कानून : पंजाब सरकार पर बरसे केजरीवाल, कहा- जनता को बेवकूफ बनाया