दिल्ली: फ्लाईओवर से गिरी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, कई घायल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 14, 2021

गाजियाबाद के भाटिया मोड़ इलाके में एक सवारी से भरी बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और एक के मरने की भी खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक लाल कुआं की ओर से आ रही ये बस नोएडा से एक निजी कंपनी (LG) के ऑफिस स्टाफ को लेकर चौधरी मोड़ की तरफ जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई.

बस के नीचे कुछ लोगों के फंसे होने की भी आशंका है. वैसे हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. बस के पिछले शीशे को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.