Delhi Breaking: टूट गिरा भलस्वा डंपिंग साइट का बड़ा हिस्सा, मलबे में दबे कई घर, रस्क्यू जारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 23, 2021

Delhi Breaking: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि भलस्वा डंपिंग साइट (Bhalswa Dumping Site) का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया है। ऐसे में कई घर इसकी चपेट में आ गए हैं। कई झुग्गीनुमा मकान मलबे मेंदब गए हैं। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि अब तक इस हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। दरअसल, लोगों को घर से बाहर सीढ़ियों के माध्यम से निकाल लिया गया है। फिलहाल, मलबा (Debris) हटाने का काम किया जा रहा है।

बता दे, सोमवार सुबह भलस्वा डंपिंग साइट का कूड़े के ढेर से बना एक पहाड़नुमा बड़ा हिस्सा आसपास की झुग्गियों पर जा गिरा। दरअसल,इस डंपिंग साइट के पास में झुग्गीनुमा घर बने हुए हैं, जिनमें काफी लोग भी रहते हैं। बताया जा रहा है कि अचानक से मलबा गिरने से लोगों के घरों के दरवाजे तक बंद हो गए।

ऐसे में लोगों को सीढ़ियों के द्वारा छतों के ऊपर से निकाला गया है। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, भलस्वा लैंडफिल साइट के पास श्रद्धानंद कॉलोनी की झुग्गियों की तरफ ये मलबा गिरा है। अभी तो प्रशासन द्वारा यहां मलबा हटाने का काम जारी है।