दिल्ली: आपस में भिड़े BJP कार्यकर्ता और किसान, कई गाड़ियों पर चलाए डंडे

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 30, 2021

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच झड़प हो गई है. जानकारी के अनुसार, गाजीपुर बॉर्डर पर बज के उत्तर प्रदेश में संगठन में मंत्री बने अमित वाल्मीकि का स्वागत किया जा रहा था. इसी दौरान वहां कार्यकर्ताओं और किसानो की झड़प हो गई.

बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान कुछ गाड़ियों के शीशे भी टूट गए. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि किसानों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से गाड़ियों पर वार किए और गाजीपुर बॉर्डर पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं, मौके पर तैनात पुलिस ने फटाफट बीजेपी के लोगों का काफिला वहां से रवाना करवाया है.

जानकारी के अनुसार, हंगामा उस समय हुआ जब भाजपा कार्यकर्ता उस फ्लाईओवर से अपना जुलूस निकाल रहे थे जहां तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनकारी किसान नवंबर 2020 से धरने पर बैठे हुए हैं, जिनमें अधिकतर भारतीय किसान यूनियन के समर्थक हैं.