MP

दिल्ली : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया बड़ा ऐलान, मूंग और उड़द में मिलेगी इतनी फीसदी छूट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 6, 2022

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन 2021-22 सीजन के दौरान मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत मूंग और उड़द की खरीद के लिए मौजूदा 25 क्विंटल की सीमा में छूट देते हुए इसे बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन कर दिया गया है।

Read More : Urvashi Rautela की ये खूबसूरत तस्वीरें उड़ा देंगी आपके भी होश

दिल्ली : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया बड़ा ऐलान, मूंग और उड़द में मिलेगी इतनी फीसदी छूट

म.प्र. के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय मंत्री तोमर ने मिलकर उन्हें बताया था कि भारत सरकार की पीएसएस की गाइड लाइन के अनुसार, उपार्जन के संबंध में 25 क्विंटल प्रतिदिन प्रति किसान खरीद सीमा नियम होने के कारण, जिन किसानों के पास पंजीयन अनुसार ग्रीष्मकालीन मूंग की अधिक मात्रा है तथा वे एक बार में 25 क्विंटल से ज्यादा मात्रा लेकर आते हैं तो उन्हें उक्त सीमा के कारण दिक्कत होती है, इस समस्या को तत्काल हल करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया, जिसके बाद आज इस छूट के संबंध में भारत सरकार द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है।