सुमेर सिंह से नरेडको मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने की भेट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 14, 2021

इंदौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद माननीय सुमेर सिंह से नरेश को मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर रेसीडेंसी पर भेट की. माननीय सांसद महोदय जो कि अर्बन डेवलपमेंट संसदीय समिति के सदस्य भी हैं को भेंट के दौरान रियल एस्टेट के क्षेत्र में विकास कार्यो के समय आने वाली समस्याओं से अवगत कराया तथा कमजोर वर्गों के लिए आरक्षित भूखंडों को विक्रय तथा बैंक द्वारा हाउसिंग लोन नहीं होने की समस्याओं से भी अवगत कराया.

माननीय सांसद जी ने हाथोंहाथ समिति के सचिव महोदय से चर्चा कर अगली होने वाली बैठक में नरेडको के पदाधिकारी को आमंत्रित करने का सुझाव दिया साथ ही रेरा से संबंधित समस्याओं के लिए अगली बार भोपाल चल कर अधिकारियों से बात कर समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष विवेक दममानी , प्रदेश सचिव पप्पू मंत्री, निकेत मंगल, नीलेश गोड आदि शामिल थे.