रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का मध्यप्रदेश दौरा आज, इस जिले को देंगे करोड़ों की सौगात

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: January 22, 2023

सिंगरौली। भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज मध्यप्रदेश के सिंगरौली को बड़ी सौगात देंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राजनाथ सिंह 25 हजार 412 आवासहीन गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में नि:शुल्क भू-खंड वितरण करेंगे।

CM शिवराज और राजनाथ सिंह आज जिलेवासियों को 408 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। बहुप्रतीक्षित मेडिकल और माइनिंग कालेज साथ ही बरगवां में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि 135 करोड़ रुपये 6 लाख 78 हजार किसानों के खातों में अंतरित करेंगे।

Also Read – IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों भी होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंगरौली से ही रीवा संभाग के 4 जिलों के किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की जाएगी। सिंगरौली सहित सीधी-सतना और रीवा जिले के 6 लाख 78 हजार 408 किसानों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे।