ओम बिरला के नाम राहुल गांधी की चिट्ठी, बोले- सदस्यों को मुद्दे उठाने का हक़ है

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 17, 2020

नई दिल्ली : देश में बीते 22 दिनों से किसान आंदोलन का मुद्दा गर्माया हुआ है. इसे लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सरकार को लगातार घेर रहे हैं. वहीं इससे इधर बुधवार को रक्षा संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस को बोलने का मौक न देने के चलते कांग्रेस ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया था. वॉक आउट के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखकर अपनी बात रखी है.

ओम बिरला को लिखे इस पत्र में राहुल गांधी ने उन्हें रक्षा संसदीय दल की बैठक में बोलने का मौका न दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि, सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अधिकार है. राहुल ने कहा कि, हर सदस्य अपनी मुद्दे उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि, किसी एक सदस्य को ही बोलने की अनुमति नहीं मिली चाहिए. राहुल गांधी ने पत्र में इसे लोकतान्त्रिक करार दिया है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को रक्षा संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई थी, इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद थे. उन्होंने बैठक में अपनी बात न रखे जाने के चलते बैठक का बहिष्कार कर दिया था. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही अन्य दो सांसदों ने भी वॉक आउट कर दिया था.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इससे पहले आरोप लगाया था कि संसदीय समिति ने सशस्त्र सेनाओं की यूनिफॉर्म पर चर्चा करके उनका पूरा समय खराब कर दिया है. जानकारी के मुताबिक़, बुधवार को जब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत कमेटी को रक्षा यूनिफॉर्म के बारे में बता रहे थे, इस दौरान राहुल गांधी ने दखलंदाजी की. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि, हमारी लद्दाख में किस तरह की तैयारी है, पड़ोसी देश चीन के ख़िलाफ़ लद्दाख में हम किस स्थिति में है, इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए. राहुल गांधी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की बातों से असहमत नज़र आए.