प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर इंदौर-भोपाल में नाईट कर्फ्यू पर फैसला कल

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 25, 2021

भोपाल: एक बार फिर देश में कई राज्यों में कोरोना की रफ़्तार तेज़ हो गई है जिसके बाद से प्रशासन और सरकार ने एक बार फिर जनता से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नियमो के पालन की अपील की है इसी के चलते प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले काफी चिंताजनक है और इसके लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा है -” इ  शहर में कोरोना के नए मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा।”

साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि “बढ़ते मामलो को देखते हुए 26 फरवरी को होने वाली बैठक में इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू में फैसला लिया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार इन जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का विचार सामने आने के बाद निर्णय लेगी।” गृहमंत्री ने बताया है कि महाराष्ट्र से सटे 12 जिलों के लिए ही अलर्ट जारी किया गया है।