गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की प्रतिमा पर अभी फैसला बाकी, काशी के आचार्य लेंगे अंतिम निर्णय

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 3, 2024

अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के 19 दिन बाकी हैं, लेकिन मंदिर प्रबंधन अभी तक मूर्ति का चयन नहीं कर पाया है। मंदिर ट्रस्ट ने तीन मूर्तिकारों के बीच मूर्ति का चयन किया था, लेकिन अंतिम चयन के लिए अभी भी इंतजार किया जा रहा है।

काशी के आचार्य गणेश्वर शास्त्री का फैसला: मंदिर प्रबंधन की हाल ही की बैठक में गर्भगृह में लगने वाली मूर्ति के चयन पर सहमति नहीं हो पाई। ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने बताया, “तीन मूर्तियों को ही चयनित किया गया है।

इसलिए तीनों ही मूर्तियों को राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। गर्भगृह में लगने वाली रामलला की कौन-सी मूर्ति लगेगी, इसका अंतिम निर्णय काशी के आचार्य गणेश्वर शास्त्री करेंगे।”

तीनो मूर्तिकारों ने जो प्रतिमा बनाई है व बेहद सुंदर बनाई हैं। दो मूर्तियां काले पत्थर की बनी हैं, जबकि एक मूर्ति संगमरमर की बन रही है। इनमें से कौन सी मूर्ति 22 तारीख को गर्भगृह में लगेगी, यह निर्णय आचार्य गणेश्वर शास्त्री के द्वारा होगा।