कोरोना की वजह से हिमाचल के पूर्व सीएम की पत्नी का निधन, अस्पताल से लिखा था भावुक संदेश

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 29, 2020

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी का कोरोना की वजह से 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि जब उनकी तबियत ख़राब हुई तो उनकी कोरोना टेस्ट करवाई गई। जिसके बाद उन्हें कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। दरअसल, उन्हें कोरोना हुए 4 दिन हो गए थे। लेकिन अब उनका निधन हो गया। आज सुबह ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर जयराम ठाकुर ने भी शोक जताया है।

उनके निधन की खबर कांगड़ा के सीएमओ डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने दी है। बता दे, कांगड़ा में अब तक 7624 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 184 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा सीएम की पत्नी के साथ ही पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हुआ था। वहीं पीएम मोदी ने भी उन्हें फ़ोन लगा कर उनके हाल चाल लिए थे। पीएम मोदी को जब पता चला था कि उन्हें कोरोना हुआ है तब ही उन्होंने फ़ोन लगा कर हाल चाल पूछ लिए थे। इसके अलावा मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी शांता कुमार से बात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।

जानकारी के अनुसार, जब उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया तो उन्होंने फेसबुक से एक भावुक संदेश लिखा था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि मेरा पूरा परिवार कोरोना संकट के मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। मैं ही क्यों आज पूरा विश्व इस अभूतपूर्व त्रासदी से जूझ रहा है। विश्व इतिहास का यह पहला संकट पता नहीं कब टलेगा।

वहीं शांता कुमार ने लिखा है मेरी धर्मपत्नी तीन दिन से कोरोना पीड़ित हैं और टांडा अस्पताल में है आज मैं भी यहीं उसके पास आ गया। तीन दिन के बाद मुझे देखकर वह मुस्कुराई सजल नेत्रों से हमने एक दूसरे को देखा। उसका उपचार चल रहा है। कई उपकरण उसकी सेवा में हैं। लगभग एक घंटा उसके पास बैठा। हम दोनों एक दूसरे को देखते रहे, अधिक कह ना सके, लेकिन बिना कहे भी ना जाने कितना कुछ कहते और सुनते रहे।