AC की शक्ल में आसमान से गिरी मौत सीसीटीवी में कैद हुआ दिल दहला देने वाला मंजर

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 18, 2024

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मृतक का दोस्त उसे गेट तक छोड़ने आया था। दोनों गले मिले,मगर उन्हें यह नहीं पता था की यह आखरी बार था जब वे दोनों गले मिल रहे थे।


एक दिल दहला देने वाली घटना देश की राजधानी दिल्ली से सामने आई है। हां गली में अपनी स्कूटी पर खड़ा 18 वर्षीय छात्र अभी अपने घर जाने की तैयारी ही कर रहा था कि उसके सिर पर दूसरी मंजिल से विंडो एसी आ गिरा। यह हादसा इतना भयावह था की छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया की जितेश के सिर में चोट आई थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

उसके पास खड़ा उसका दोस्त प्रियांशु घायल हुआ है। सीसीटीवी में ये पूरा मामला कैद हुआ है। सीसीटीवी में यह पूरा मामला साफ़ दिखाई दे रहा है की जितेश घर से बाहर निकलकर आया, उसने घर के गेट के बाहर खड़ी स्कूटर में चाबी लगाई और उसे स्टार्ट करके अभी आगे बढ़ने ही वाला था तभी उसके ऊपर एसी आ गिरा। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।