महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी, 9 लाख से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, खाते में आएंगे 55000 तक रुपए, एक साथ मिलेगा बकाया एरियर

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: April 17, 2025
DA Hike

DA Hike : कर्मचारी पेंशनर्स को राज्य सरकार द्वारा बड़ा तोहफा दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में 9 लाख तक अधिकारी कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री द्वारा सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले राज्य कर्मचारी और पेंशनर्स के महंगाई राहत में इजाफा किया गया है।

महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी

उनके महंगाई भत्ते को दो प्रतिशत से बढ़ा दिया गया है। बुधवार को हुई इस घोषणा के साथ ही कर्मचारियों के लिए इसके आदेश जारी होंगे। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक पटेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

महंगाई भत्ते को 6% से बढ़ा दिया गया

वहीं छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 6% से बढ़ा दिया गया है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करके कैबिनेट की बैठक में रखा गया था। जिसे मंजूरी दी गई है।

478000 कर्मियों और चार लाख से अधिक पेंशनर्स को सीधा फायदा 

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सातवें और छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की है। जारी विज्ञप्ति के मुताबिक फैसले के करीब 478000 कर्मियों और चार लाख से अधिक पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा।

इसमें कहा गया है कि यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। इसलिए राज्य सरकार जनवरी-फरवरी और मार्च का बकाया अप्रैल के वेतन के साथ एक ही किस्त में कर्मचारियों के खाते में जमा करेगी। जिसके साथ ही कर्मचारियों के खाते में बड़ी राशि देखने को मिलेगी। उनके खाते में 55000 से 60000 तक भेजे जा सकते हैं।

गुजरात सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को दो फिर प्रतिशत से बढ़ाया गया जबकि छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6% का इजाफा किया गया है। इससे पहले कई राज्य सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी गई है। जनवरी छमाही के लिए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है।