DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। 12 मार्च को पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। होली से पहले होने वाली इस बैठक में कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है। उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव आज कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
यदि ऐसा होता है तो एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशनर्स को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 53% की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसे 55 या 56% तक पहुंचाने का अनुमान जताया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसमें तीन प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

पिछली बार होली से पहले महंगाई भत्ता की दरों में संशोधन किया गया था। इस बार भी ऐसी संभावना जताई जा रही है। यदि 3% महंगाई भत्ता बढ़ता है तो केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन में 10000 से लेकर 25000 तक की वृद्धि की जानी है। यह वृद्धि सातवें वेतन आयोग के तहत की जाएगी। वहीं कैबिनेट की मजबूरी मिलने के बाद वित्त विभाग द्वारा इसके लिए आदेश जारी किए जाएंगे।
DA Hike AICPI Index के जुलाई से दिसंबर के आंकड़ों पर निर्भर
बता दे की वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 53% की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। 1 जनवरी 2025 से उनके महंगाई भत्ता की दर में संशोधन होना है। इसके लिए मार्च में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव जारी किए जाएंगे। DA Hike मंत्रालय द्वारा एआईसीपीआई इंडेक्स के जुलाई से दिसंबर के आंकड़ों पर निर्भर करेगा।
ऐसे में इसमें तीन प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है। जिसके कारण महंगाई भत्ता बढ़ाकर 56% हो सकता है। महंगाई भत्ता कर्मचारियों को उनके मूल वेतन पर उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे में जनवरी और फरवरी के एरियर राशि के साथ ही बढ़ी हुई वेतन का भुगतान मार्च के वेतन के साथ किया जाएगा।
नए वेतन आयोग के गठन के साथ सैलरी में बंपर इजाफा
इतना ही नहीं कर्मचारियों को अगले साल से नए वेतन आयोग का लाभ दिया जा सकता है। इसके लिए कार्य शैली शुरू कर दी गई है। सरकार द्वारा नए वेतन आयोग के गठन का भी ऐलान किया गया है। जल्दी आठवी वेतन आयोग के गठन के लिए रिपोर्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। नए वेतन आयोग के गठन के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा।