देश के एक करोड़ कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। माना जा रहा है कि रक्षाबंधन के बाद उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जा सकती है। केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा देने वाली है। उनके मानदेय को तीन फीसद से बढ़ाया जा सकता है।
इसके साथ ही उनके डीए बढ़ाकर 58 फीसद होने की संभावना बन रही है। बता दे कि वर्तमान में करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को 55% महंगाई भत्ते का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे पहले मार्च 2025 में महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। जनवरी 2025 से इसे लागू किया गया था।
ऐसे में जुलाई 2025 से लागू होने वाली द्वितीय छमाही DA बढ़ोतरी के लिए घोषणा दिवाली से पहले की जा सकती है। इसके लिए दिवाली से पहले अधिसूचना जारी हो सकती है। एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों के तहत महंगाई भत्ते में तीन फीसद की वृद्धि का अनुमान बनते नजर आ रहे हैं।
सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते की दर को संशोधित करती है। जुलाई 2025 का संशोधन सातवें वेतन आयोग के तहत आखिरी होगा क्योंकि दिसंबर 2025 में सातवें वेतन आयोग का समय समाप्त हो रहा है।
ऐसे में महंगाई भत्ते में तीन फीसद की बढ़ोतरी होने के साथ ही कर्मचारियों के वेतन में भी इजाफा देखा जाएगा। सैलरी जितनी अधिक होगी, महंगाई भत्ते का फायदा उतना ही ज्यादा मिलने वाला है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक रक्षा बंधन के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है। इस वृद्धि से केंद्रीय कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। पेंशनर्स के भी पेंशन में बढ़ोतरी होगी। महंगाई के असर को कुछ हद तक संतुलित करने में मदद मिलेगी।