DA Hike : महंगाई भत्ते में 6 फीसद की वृद्धि. वित्त मंत्रालय का आदेश जारी, मई से बढ़ेगी सैलरी, इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 1, 2025
DA Hike

DA Hike : कर्मचारियों अधिकारियों के लिए बड़ी खबर है। उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। DA को 6 फीसद से बढ़ाया गया है। इसे 1 जनवरी 2025 से बढ़ाया गया है।

जारी आदेश के तहत सीडीए पैटर्न वेतनमान का पालन करने वाले सीपीएसई के कर्मचारियों को देने वाले डीए की दरें बढ़ाई गई है। साथ ही यह बताने का निर्देश दिया गया था कि कर्मचारियों को देय डीए 01.01.2025 से मौजूदा दर 246% से बढ़ाकर 252% कर दिया गया है। उनके DA में 6 फीसद की बढ़ोत्तरी की गई है।

सीडीए पैटर्न कर्मचारियों को डीए का भुगतान

01.01.2025 से एचपीपीसी की सिफारिशों द्वारा शासित 6वें सीपीसी वेतनमान पर सीपीएसई के सीडीए पैटर्न कर्मचारियों को डीए का भुगतान किया जायेगा। उनके महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 50 पैसे और उससे अधिक के अंशों वाले महंगाई भत्ते के भुगतान को अगले उच्चतर रुपये में पूर्णांकित किया जा सकता है और 50 पैसे से कम के अंशों को अनदेखा किया जा सकता है। ये दरें उन सीडीए कर्मचारियों के मामले में लागू हैं। जिनका वेतन डीपीई के दिनांक 14.10.2008 के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार 01.01.2006 से संशोधित किया गया है।

CDA कर्मियों के डीए की वृद्धि 

भारत सरकार के सभी प्रशासनिक मंत्रालयों/विभागों से अनुरोध है कि वे अपने प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के ध्यान में यह बात लाएं, ताकि वे इस पर आवश्यक कार्रवाई कर सकें।

इससे पहले केंद्रीय कर्मियों और अन्य राज्यों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया था। सातवें वेतनमान के तहत कर्मियों के डीए को दो फीसद से बढ़ाया गया था। वहीं अब CDA कर्मियों के डीए की वृद्धि की गई है। उनको एरियर राशि का भुगतान किया जायेगा।