DA Hike : महंगाई भत्ते में 6% की बढ़ोतरी, कर्मचारी-पेंशनर्स के वेतन में होगा बड़ा इजाफा, मिलेगा 5 महीने का एरियर

छठवें वेतनमान के तहत वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 5000 से 12000 तक का इजाफा देखा जा सकता है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

DA Hike : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए आदेश के तहत छठवें वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया गया है।उनके महंगाई भत्ते में 6% की बढ़ोतरी की गई है।

महंगाई भत्ते में 6% की बढ़ोतरी

जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा छटवें वेतन आयोग की सिफारिश के दौरान वेतन हासिल करने वाले कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी कर दी गई है। छठे वेतन आयोग की सिफारिश के तहत वेतनमान में कर्मचारियों के मूल वेतन पर मौजूदा महंगाई भत्ता 246 प्रतिशत है, जिसे बढ़ा कर 252 प्रतिशत किया गया है

पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में इजाफा 

1 जनवरी से इसे लागू किया गया है। इसके साथ ही पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाएगा। जम्मू कश्मीर के साढे चार लाख से अधिक कर्मचारी और 2 लाख से अधिक पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।

छठवें वेतनमान के तहत वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 5000 से 12000 तक का इजाफा देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्हें 5 महीने की बकाया एरियर राशि का भी भुगतान किया जाएगा। जिसके साथ ही उनके वेतन बढ़कर 45000 रुपए तक हो सकते हैं।