महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी, कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगा लाभ, 4 महीने की एरियर का होगा भुगतान

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए लगातार अधिकारी कर्मचारी मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारी और समाज के हित में कई बड़े ऐलान किए हैं।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

DA Hike : कर्मचारियों अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है। महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते का लाभ 

सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले राज्य सरकार के कर्मचारी, सिविल पारिवारिक पेंशनर्स स्थानीय निकाय और सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों सहित राजकीय विश्वविद्यालय और तकनीकी संस्थानों के कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।

महंगाई भत्ता 53 से बढ़कर 55% 

महंगाई भत्ता 53 से बढ़कर 55% हो गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस निर्णय से हजारों सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों को सीधा लाभ मिलेगा। जिससे उनकी क्रय शक्ति में बढ़ोतरी होगी।

इसके साथ ही महंगाई से उन्हें राहत मिलेगी। बता दे कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए लगातार अधिकारी कर्मचारी मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारी और समाज के हित में कई बड़े ऐलान किए हैं।

वहीं महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी के साथ एरियर राशि का भुगतान कर्मचारियों को किया जाएगा। 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है।ऐसे में चार महीने की बकाया राशि कर्मचारियों के खाते में जमा की जाएगी। जल्दी इसके लिए आदेश जारी किए जाएंगे।