मुंबई-गुजरात में चक्रवात तूफ़ान ने मचाई भारी तबाही, 127 लोग लापता

Mohit
Published on:

चक्रवात तूफ़ान ने बीती रात सोमवार को गुजरात और मुंबई में काफी तबाही मचा दी. इस तूफ़ान की वजह से करीब 273 लोगों के साथ एक ओएनजीसी बार्ज चला. करीब 146 लोगन को बचा लिया गया है. लेकिन वहीं 127 लोग अब भी लापता हैं. अभी भी ख़राब मौसम की वजह से NDRF की टीम को बचाव कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तूफ़ान के टकराने से पहले महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई थी. लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई की सड़कों पर भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है. एक अधिकारी ने बताया कि “नौसेना ने बचाव कार्य के लिए मंगलवार सुबह पी-81 को तैनात किया था. यह खोज एवं बचाव कार्यों के लिए नौसेना का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है.”

उन्होंने बताया कि “इससे पहले, सोमवार को निर्माण कम्पनी ‘एफकान्स’ के बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात दो बजरे लंगर से खिसक गए और वे समुद्र में अनियंत्रित होकर बहने लगे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद नौसेना ने तीन फ्रंटलाइन युद्धपोत तैनात किए थे. इन दो बजरे पर 410 लोग सवार थे.”