गुजरात में चक्रवात ने दिखाई अपनी ताकत, 4.5 तीव्रता पर हिली धरती

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 17, 2021
earthquake

चक्रवात तूफ़ान गुजरात में तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच गुजरात के सोमनाथ जिले में आज यानी सोमवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता करीब 4.5 थी. विशेष अधिकारीयों ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है.


गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने बताया कि सोमवार अल सुबह तीन बजकर 37 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले में उना के पूर्व से एक किलोमीटर पूर्व-दक्षिण में था. गिर सोमनाथ के जिलाधिकारी अजय प्रकाश ने बताया, ‘किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.’ पिछले साल 16 जुलाई को गुजरात में राजकोट के पास 4.8 तीव्रता का भूकंप आया थ.

तूफ़ान को देखते हुए गुजरात और महाराष्‍ट्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को देश के पश्चिमी तटीय इलाकों के सभी राज्यों में बंदरगाह और समुद्री क्षेत्र के बोर्ड की तैयारियों की समीक्षा की. मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा, टाउते को देखते हुए सभी तरह के सुरक्षा उपाय किए गए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तूफान का असर दक्षिण गुजरात पर दिखने लगा है. तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं. जानकारी के अनुसार, कामरेज तहसील में पेड़ गिरने से एक शख्‍स की मौके पर ही मौत हो गई है.