शहर में बढ़ते कोरोना को लेकर क्राइसिस कमेटी की बैठक आज, लग सकता है नाईट कर्फ्यू!

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 12, 2021
mumbai corona cases

इंदौर: देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना की रफ़्तार तेज़ हो गई है, जिसे लेकर राज्य सरकार काफी सतर्क और चिंतित नजर आ रही है, ऐसे में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में बढ़ रहे है जिसके बाद उद्धव सरकार ने राज्य के कई जिलों में लॉकडाउन को लेकर निर्णय लिया है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में भी कई जिले ऐसे है जहां कोरोना थमने का नाम नही ले रहा है, जिसे लेकर आज यानि की शुक्रवार शाम प्रदेश की स्मार्ट सिटी इंदौर में कोरोना को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक होने वाली है, जिसमे शहर में नाईट कर्फ्यू पर निर्णय लिया जा सकता ह।

बढ़ते कोरोना संक्रमितों को लेकर इंदौर क्राइसिस कमेटी की बैठक में ज्यादातर सदस्य नाइट कर्फ्यू लगाने के पक्ष में हैं। शहर में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर इंदौर में कमेटी नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर काफी समय से विचार चल रहा है। आज इस नाईट कर्फ्यू को लेकर क्राइस मैनेजमेंट कमेटी की इस संबंध में बैठक बुलाई गई है और शाम तक इस बात का निर्णय स्पष्ट हो जायेगा कि नाईट कर्फ्यू लगेगा की नहीं

बता दें कि क्राइसिस कमेटी की इस बैठक में कई सदस्य चाहते हैं कि रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाए। वैक्सीन आने के बाद से लोगों के मन में कोरोना का डर खत्म सा हो गया है और भीड़ भाड़ वाली जगह में भी लोगो काफी लापरवाही बरत रहे है, जिस कारण 24 घंटे के दौरान मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 200 पार हो गई।