क्राईम ब्रांच इन्दौर को मिली सफलता, धराए 2 शातिर वाहन चोर

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 23, 2021

इंदौर- दिनांक 23 मार्च 2021: पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इस संबंध में सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही करने एवं आरोपियो की तलाश व पतारशी हेतु टीमों को निर्देशित किया गया था ।

इसी कड़ी में दिनांक 22.03.2021 को थाना क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति थाना-आजाद नगर के अपराध क्रमांक 210/21 धारा 379 भा.द.वि. चोरी गई मो. सा. क्रमांक MP09KA9574 चला रहा है । मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए बताये स्थान की घेराबंदी कर बताये हुलिये के व्यक्ति को पकड कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुकेश उर्फ पप्पु डॉन पिता दयाराम भील उम्र-40 वर्ष निवासी- 22 एकता नगर पिपलियापाला भंवरकुआ, इन्दौर का होना बताया । आरोपी मुकेश उर्फ पप्पु डॉन के थाना भंवरकुआँ में हत्या, लूट, डकैती, मार-पीट सहीत करीब 15 अपराध है ।

उक्त आरोपी से अन्य वाहनों के संबंध में पूछताछ की तो उसने अपने साथी मनोज पिता जगन के पास एक और मोटर साईकल चोरी करना बताया । मुकेश उर्फ पप्पु को साथ लेकर उसके साथी मनोज के घर गये जहा दुसरा आरोपी मनोज घर के बहार खडा मिला जिसको पकड कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोज पिता जगन निहाल उम्र- 30 वर्ष निवासी-शास. उचित मुल्य की दुकान के पास रवि नगर मुसाखेडी, इन्दौर का होना बताया । आरोपी मनोज पिता जगन के कब्जे से थाना-भंवरकुआँ के अपराध क्रमांक 270/21 धारा-379 भा.द.वि. में चोरी गई मो.सा. क्र.-MP09QP0162 सीडी डीलक्स जप्त की गई ।

उक्त दोनो आरोपियों के कब्जे से 02 हीरो सीडी डीलक्स गाडी कुल किमती-1,00,000/- रूपये की जप्त की गई । उक्त आरोपियों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना-आजादनगर के सुपुर्द किया गया ।
उक्त आरोपियों ने अन्य किन-किन थाना क्षेत्रों में चोरी की है, इस संबंध में पूछतांछ की जा रही है, अन्य अपराध खुलने की संभावना है ।