एक बार फिर फिसली शोएब अख्तर की जुबान, कहा- कश्मीर पर करेंगे कब्जा और भारत पर हमला

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 25, 2020

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर असर अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में रहते है। इन दिनों उन्होंने एक बार फिर से कश्मीर और भारत देश के लिए विवादित बयान दिया है। अब वो ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ के सपने देख रहे है। उन्होंने कहा है कि हम कश्मीर में कब्जा करेंगे और कश्मीर में कब्ज़ा करने के बाद भारत में हमला करेंगे। यह बयान शोएब अख्तर ने अपने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कही है। आपको बता दे कि ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ का मतलब है- ‘भारत के खिलाफ पवित्र युद्ध।’

शोएब के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि ऐसे पूर्व में भी पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर ने कश्मीर और भारत के खिलाफ अपना विवादित बयान दिया है। शाहिद अफरीदी, जावेद मियांदाद जैसे क्रिकेटर भी अक्सर कश्मीर और भारत के खिलाफ अपना बयान देते रहते है।

समा टीवी के इस इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर को ‘गजवा-ए-हिंद’ के बारे में बात करते हुए देखा और सुना जा सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो काफी पुराना है। जिसमें वो कह रहे है कि ”हमारी पाक किताब में लिखा है कि ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ जगह लेगा और नदी दो बार खून से लाल रंग की होगी। अफगानिस्तान से सेना अटॉक तक पहुंचेगी। शमल मशरिक से उठने के बाद, उज्बेकिस्तान से अलग-अलग दल पहुंचेंगे। यह सब एक ऐतिहासिक क्षेत्र खोरासन को बताता है, जो लाहौर तक फैला हुआ था। ”