BJP की राह पर इस राज्य के CM, किया मुफ़्त कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 22, 2020
Corona

चेन्नई : हर कोई कोरोना महामारी की दवाई का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. भारत भी कोरोना की वैक्सीन के निर्माण में जी तोड़ मेहनत कर रहा है. हालांकि अभी तक कोरोना की वैक्सीन को लेकर कोई खुशखबरी सुनने को नहीं मिली है. लेकिन देश की सियासत में कोरोना वैक्सीन की चर्चाएं जोर-शोर से हो रही है. कोरोना वैक्सीन का अब तक कोई अता-पता नहीं है, लेकिन फिर भी राजनीतिक दलों ने मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान कर दिया है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया और इसमें चुनावी वादा करते हुए बिहार भाजपा ने कहा कि, बिहार के लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी. वहीं इसके बाद तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने भी प्रदेश की जनता को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन देने की घोषणा कर दी. सीएम पलनीस्वामी ने आज प्रदेश की जनता के हित में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, जब कोविड-19 वैक्सीन आ जाएगी तब प्रदेश की जनता को यह मुफ्त में प्रदान की जाएगी.

तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति…

देशभर में जहां कोरोना से अब तक एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं तमिलनाडु में अब तक इस वैश्विक महामारी से 10 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में कोरोना से मृत लोगों का कुल आंकड़ा 10,780 है. प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 35,480 एक्टिव केस है.