45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का 1 अप्रैल से कोविड वैक्सीनेशन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 25, 2021
indore news

भोपाल : कोविड-19 वैक्सीनेशन के अगले चरण में अब एक अप्रैल, 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इस संबंध में आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के लिये समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला टीकाकरण अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि टीकाकरण अभियान दूसरे चरण में एक मार्च से 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के को-मोर्विड नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। केन्द्र सरकार से हाल ही में प्राप्त निर्देशों के अनुसार अब एक अप्रैल, 2021 से प्रदेश के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है।

इस आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिये को-मोर्विड प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। अधिकारियों से कहा गया है कि जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण एक अप्रैल, 2021 से करना शुरू करें। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर कर ली जायें।