COVID-19 Update: आज से देश के 33 राज्‍यों के 736 जिलों में कोरोना वैक्‍सीन का ड्राई रन शुरू

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 8, 2021

देश के 33 राज्‍यों के 763 जिलों में आज शुक्रवार से कोरोना की वैक्सीन का ड्राई रन शुरू होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने चेन्नई में राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में होने वाले इस ड्राई रन की तैयारियों का मुआयना किया।

गौरतलब है कि इस ड्राई रन में राज्य जिला, प्रखंड और अस्पताल स्तर के अधिकारियों को कोविड​​-19 टीकाकरण के सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से समझाया जाएगा।

सरकार कि यह तैयारी देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे सप्‍ताह के अंत में या तीसरे सप्‍ताह में देश में वैक्‍सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत की जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार पूर्वाभ्यास 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों में आयोजित किए जाएंगे।