निगम किराए पर लेगा शव वाहन, लगातार आ रहे फोन से बड़ी डिमांड

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 9, 2021

इंदौर : शहर में विकराल रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस के कारण इंदौर नगर निगम के पास शव वाहन की कमी हो गई है निगम के पास फ़िलहाल 2 ही शव वाहन है, निगम ने अपनी वर्कशॉप में जोड़ तोड़ से एक शव वाहन तैयार किया है लेकिन लगातार आ रहे फोन के कारण उसे और भी शव वाहन की जरुरत है


निगम के पास  अलग- अलग अस्पतालों से शव वाहन के लिए फोन आ रहे है अभी रोजान 5 से 8 फोन आते है तो कभी इनकी संख्या दोगुनी हो जाती है जिसके कारण इसकी पूर्ति करना संभव नहीं है

निगम अब शव वाहन किराए पर लेने पर विचार कर रहा है उसने भोपाल से 4 शव वाहनों की मांग की है जिसके बाद निर्णय होने पर ही निगम इसकी पूर्ति कर पायेगा