इंदौर दिनांक 24 फरवरी 2024। आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार निगम राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में सहायक राजस्व अधिकारी श्री सी बी सिंह राजपूत एवं राजस्व टीम द्वारा झोन क्रमांक 6 वार्ड क्रमांक 24 में स्थित संपत्ति खाता क्रमांक 1000948876 जो की सेठ स्वरूपचन्द हुकमचन्द पता 42 शिलनाथ कैंप पर 4,05,17,178/- रुपए बकाया होने से उक्त अचल व्यावसायिक संपत्ति को जप्ती-कुर्की करने की कार्यवाही कि गई। कार्यवाही के दौरान ए.आर.ओ.- श्री सी. बी. सिंह राजपुत एवं ए.आर.आई.- सलमान खान एवं राजस्व टीम उपस्थित थी।
निगम राजस्व विभाग द्वारा बकाया राशि होने पर जप्ती कुर्की की कार्रवाई
Shivani Rathore
Published on: