कोरोना अपडेट: भारत में कोरोना की रफ्तार में कोई लगाम नहीं, बन सकता है सबसे संक्रमित देश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 1, 2020
corona cases

देश में कोरोना को लेकर जारी किये गए सभी उपाय और निशा निर्देश के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले में कोई कमी नहीं आ रही है। देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 24 घंटो के अंदर देश में 30 हज़ार से ज्यादा कोरोना संक्रमण में मामले सामने आये है। प्राप्त जानकरी के अनुसार बीते 24 घंटो में देश में कोरोना से 482 लोगो ने दम तोड़ दिया है, और 41 हजार 985 मरीज कोरोना से स्वास्थ हो गए है। पिछले 24 घंटो में देश में 31 हजार 118 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।

अभी तक देश में 94 लाख 62 हजार 810 कोरोना पॉजिटिव आये है। जिन में से 1 लाख 37 हजार 621 लोगो से कोरोना के चलते अपनी जान गवा दी है। और अभी भारत में कोरोना के एक्टिव मामले की संख्या 4 लाख 35 हजार 603 है। अभी असितवे केस के लिहाज से भारत दुनिया का सातवां संक्रमित देश है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। और कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा रिकवरी भारत में ही हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। यहाँ बीते 24 घंटो के अंदर 3837 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जिसमें से 80 लोगो ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गवां दी है। और पिछले 24 घंटो में कोरोना से 4196 लोग ठीक हुए है। राज्य में अभी तक कोरोना से 18 लाख 23 हजार 896 संक्रमित हुए थे। अभी महाराष्ट्र में 90 हजार 557 कोरोना के एक्टिव मरीज है। और अभी तक 16 लाख 85 हजार 122 लोग ठीक हो चुके हैं।