देश में सिर्फ 16 जिले जहां नहीं है कोरोना का एक भी केस

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी भारत को तेजी से अपनी जद में लेती जा रही है। हालात ये हो गए है कि अब बस गिने-चुने जिले ही कोरोना से अछूते रह गए है। करीब 81 जिले ऐसे है जहां एक हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके है। अब सिर्फ 16 या उससे कम ऐसे जिले है, जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं है।

इन जिलों में लक्षद्वीप, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और जम्मू-कश्मीर में शामिल हैं। 250 से अधिक जिलों में 100 से कम केस हैं और 143 जिलों में 100 से 200 केस हैं। दूसरी ओर, कम से कम 70 जिलों ने आधिकारिक तौर पर एक हजार] से अधिक केसों की सूचना दी है।

दिल्ली के 11 जिलों में से हर जिले में एक हजार से अधिक केस होने की संभावना है। 70 में से कम से कम 14 जिलों में पांच हजार से अधिक केस दर्ज हुए हैं। इनमें से ज्यादातर जिले भारत के बड़े शहरों में से एक हैं। दुनिया के सिर्फ 86 देश ऐसे हैं, जहां पांच हजार से अधिक केस हैं।

देश के अधिकतर राज्य ऐसे है जिनकी राजधानी सबसे ज्यादा प्रभावित है। महाराष्ट्र के 2 लाख केसों में से 42 फीसदी केस सिर्फ मुंबई में हैं। तमिलनाडु के 1.07 लाख केस में से 62 फीसदी केस सिर्फ चेन्नई में हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक केस वाला जिला राजधानी लखनऊ नहीं, बल्कि गौतम बुद्ध नगर है, जिसमें दिल्ली से सटा नोएडा शामिल है।

इसी तरह हरियाणा में सबसे ज्यादा केस दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हैं। केरल के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल माइग्रेशन वाले जिले मलप्पुरम में सबसे ज्यादा केस हैं। बिहार ऐसा राज्य है जहां कोरोना केस सबसे ज्यादा बिखरे हुए हैं. राज्य में 11,457 केस हैं और सभी जिलों में फैले हुए हैं।