MP में कोरोना की रफ़्तार स्थिर, इंदौर में पति के Covid से निधन के बाद पत्नी ने किया सुसाइड

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 10, 2021

इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर जहा कोरोना संक्रमण ने न जाने कितने लोगों की जान ले ली है, इस दुःख की घड़ी में कितने लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया है, और कुछ लोग अभी भी अस्पतालों में इस वायरस से जंग लड़ रहे है, इसी बीच शहर से एक और दुःखद मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने अपने पति की कोरोना वायरस से मौत होने की बाद आत्महत्या कर ली। आज इस महामारी की वजह से अपने लोगों के चले जाने से बहुत से लोगों का मनोबल टूट गया है, इस कारण इस महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया है।

बता दें कि इस घटना के बारे में इंदौर पुलिस ने बताया है कि – ‘महिला ने 9वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद पता चला है कि हालही में इस महिला के पति का कोरोना से निधन हो गया था जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया है।

प्रदेश में कोरोना की बात करे तो फिलाहल कुछ दिनों से कोरोना आकड़े स्थिर नजर आ रहे है, बीते कुछ दिनों से रोज मिलने वाले केस की संख्या 12 से 13 हजार के बीच बनी हुई है, बता दें कि पिछले 24 घंटों में 12421 नए केस सामने आए हैं, साथ ही 12965 लोग हुए स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।