कोरोना का कहर: इंदौर में मिले 6 UK स्ट्रेन के सैंपल, लग सकता है नाईट कर्फ्यू !

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 5, 2021
Corona

इंदौर: देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना की रफ़्तार तेज़ हो गई है, इन राज्यों में से मध्यप्रदेश भी है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी और स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले शहर इंदौर में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है जिसके बाद आज एक और बुरी खबर शहर के लिए सामने आ रही है।

बता दे कि इंदौर शहर में शुरुआती दौर से ही कोरोना मामलों की अधिकता है और अभी हालही में फिर एक बार कोरोना के मरीज बढ़ने लगे है जिसके चलते देश में मिल रहे नए स्ट्रेन की जांच के लिए गए 106 सैम्पल में से 6 यूके स्ट्रेन के निकले, जोकि काफी चिंताजनक है, इस खबर के बाद प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रह है।

शहर में मिले नए स्ट्रेन की खबर के बाद प्रदेश CM शिवराज ने तत्काल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा हालत का जायजा लिया है। जिसके बाद शहर में एक बार फिर रात का कर्फ्यू लगने के संकेत मिल रहे है। लेकिन अभी इस पर कोई आदेश नहीं दिए गये है।