कोरोना का कहर: खाटूश्यामजी के प्रवेश द्वार हुए बंद, कस्बे की सीमाएं हुई सील

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 12, 2020
lockdown

खाटूश्यामजी: देश में कोरोना कहर हर रोज एक नए आंकड़े कायम कर रहे है। वही जन्माष्टमी से पहले खाटूश्यामजी में प्रशासन ने बाजारों को पुरी तरह से बंद कर दिए है। इसके साथ ही प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी के साथ कस्बे की सीमाओं को भी सील कर दिया है। जिसके कारण बाहरी और भीतरी लोगो के आवागमन न होने से कस्बे में चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ है। बता दे कि प्रशासन ने 17 अगस्त तक कस्बे में इसी तरह के लॉकडाउन रखने का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों के आवागमन से कोरोना संक्रमण के खतरे को लॉकडाउन से कम किया जा सके।

बता दे कि खाटूश्यामजी में चारों ओर से प्रवेश बंद कर दिया गया है। साथ ही एसडीएम अशोक कुमार रणवां रींगस रोड स्थित तोरण द्वार पर मोर्चा संभाल रहे हैं। खाटूश्यामजी में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को प्रवेश से रोकने के साथ-साथ उनकी सैंपलिंग कर वापस लौटाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पट बंद होने पर भी जन्माष्टमी पर खाटूश्यामजी के दर तक पहुंचने वाले सैंकड़ों लोगों को अब तक वापस लौटाया जा चुका है।

वही अगर बात कि जाये कोरोना संक्रमण की तो खाटूश्यामजी में दो दिन में सात कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही कोविड सेंटर के 12 मरीजों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सोमवार और मंगलवार को सात कोरोना संक्रमित मिले जिनमे से चार मिठाई की दुकान संचालक के साथ एक-एक प्रवासी मजदूर, सब्जी विक्रेता और किराणा स्टोर संचालक है।